आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष से मिले एफसीआई गोदाम के ट्रक चालक
आसनसोल । आईएनटीटीयूसी के श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में नियामतपुर के एफसीआई गोदाम के कुछ ट्रक चालक गुरुवार पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजीत घटक से मिले। उनसे अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगाई। राजू अहलुवालिया का कहना है कि नियामतपुर के एफसीआई गोदाम में यह ट्रक चालक बीते तकरीबन 40 वर्षों से अपना ट्रक चलकर अपना परिवार चला रहे है। लेकिन एफसीआई गोदाम में मालिक और कुछ डिस्ट्रीब्यूटर बाहर से ट्रक चालकों को लाकर एफसीआई गोदाम में काम दे रहे हैं। जिससे इनकी रोजी-रोटी पर संकट आ पड़ा है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ आईएनटीटीयूसी की ओर आंदोलन किया गया था। इसे रोक दिया गया था। इसी संदर्भ में गुरुवार को अभिजीत घटक को ज्ञापन सौंपा गया। जिससे एफसीआई को बाहर से ट्रक चालक लाने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि अगर एफसीआई मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटरओं को कोई परेशानी है तो उसे लेकर भी बैठक की जाएगी। लेकिन किसी भी कीमत पर बाहर से आए ट्रक चालकों को एफसीआई गोदाम में माल लाने नहीं दिया जाएगा। अभिजीत घटक ने कहा कि इस विषय पर एफसीआई से बात कर समस्या का समाधान किया जाएगा। ताकि एफसीआई गोदाम में बीते 40 वर्षो से ट्रक चलाने वाले ट्रक चालकों को कोई परेशानी न हो।