Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

गौरी फॉर ग्लोरी पैनल ने 31 पदों पर भरा पर्चा

आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन 22 तारीख को था। गौरी फॉर ग्लोरी के प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म जमा किया। इस मौके पर गौरीशंकर अग्रवाल, विनोद गुप्ता, सचिन राय, संजय तिवारी, पिंटू गुप्ता, सतपाल सिंह कीर, पवन गुटगुटिया, उज्जवल राय, आनंद राणा, एसबीएफसीआई के महासचिव जगदीश बागड़ी आदि मौजूद थे। गौरी फॉर ग्लोरी पैनल में अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, सीनियर वाईस प्रेसीडेंट सतपाल सिंह कीर,(पिंकी), सेक्रेटरी के लिए विनोद गुप्ता, वाईस प्रेसीडेंट राजेश मिहरिया, बबलू अरोरा, जॉइंट सेक्रेटरी मनोज तोडी, शोवन नारायण बासु, ट्रेजरर राजू अग्रवाल, जॉइंट ट्रेजरर उज्ज्वल रॉय सहित 22 सदस्यों को कार्यकारी कमेटी के नाम से नामांकन पर्चा भरा गया है। इस संदर्भ में विनोद गुप्ता ने कहा कि रविवार नामांकन भरने की अंतिम तिथि थी और उनके पैनल की तरफ से सब कुछ समय पर हो गया। उन्होंने कहा कि उनके पैनल में युवाओं को तरजीह दी गई है। आने वाले समय में वह चाहेंगे कि अगर उनको 2 साल का कार्यकाल मिलता है तो वह आसनसोल में व्यवसाय की विकास के लिए काम करें न कि निजी तरक्की के लिए। उन्होंने कहा कि उनके पैनल का मुख्य लक्ष्य होगा। युवाओं को सामने लाया जाए क्योंकि युवाओं में नई सोच होती है। वह कुछ नया करने का जज्बा लेकर आगे आते हैं। विनोद गुप्ता ने कहा कि वह सिर्फ डिंगे नहीं हाकेंगे। धरातल पर काम करके दिखाएंगे। जो भी इसमें कोताही बरते गा, उसको पैनल से निकाल दिया जाएगा। विनोद गुप्ता ने दावा किया कि आसनसोल के व्यवसायियों का मन देख कर उनको लग रहा है कि उनके पैनल की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने बताया कि सोमवार से उनके पैनल के प्रत्याशी चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *