ओम और शम्भू पैनल के 29 सदस्यों ने नामांकन पर्चा जमा किया
आसनसोल । आसनसोल चेम्बर ऑफ कामर्स का चुनाव के लिए रविवार को नामांकन का अंतिम दिन था। अंतिम दिन दोनों पैनल के प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। ओम बगरिया और शम्भूनाथ झा के प्रत्याशियों ने भी एकजुट होकर नामांकन पर्चा जमा किया। शम्भु नाथ झा एवं ओम बागड़िया के अगुआई में 29 सदस्यों का एक चुनावी पैनल बनाया गया। ओम बगड़िया ने अध्यक्ष और शंभूनाथ झा ने सचिव पद पर नामांकन करते हुए दावा किया है कि इसमें अनुभवी के साथ साथ युवाओं को भी शामिल किया गया है। उक्त पैनल में निरंजन अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनय शर्मा और मुकेश तोदी को उपाध्यक्ष, सुनीत दास और राजू अग्रवाल को संयुक्त सचिव, आलोक धर को कोषाध्यक्ष तथा अशोक अग्रवाल को संयुक्त कोषाध्यक्ष के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए बिनोद केडिया, दिनेश पोद्दार, सुदीप अग्रवाल, ऋत्विक घटक, बिजय माखरिया, धर्मबीर प्रसाद, शंकर चटर्जी रिजू, पंकज अग्रवाल, मनीष बगड़िया, राकेश बंसल, कंचन सेन, अमर प्रसाद, आनंद पारीक, जिग्नेश पटेल, अभय कुमार बर्णवाल, संतोष दत्ता और अभिक संथालिया प्रत्याशी हैं। इस मौके पर शम्भूनाथ झा ने कहा कि उनके पैनल में अनुभवी सदस्य एवं युवाओं को रखा गया है। व्यवसाइयों के हित के लिए उनका पैनल दिन रात उनके साथ है। वहीं उन्होंने कहा कि व्यवसाइयों के साथ साथ सामाजिक कार्य में भी आगे रहता है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि उनके पैनल के सभी सदस्य भारी बहुमत से विजयी होंगे। व्यवसायी उनके पैनल के साथ है।