“आओ गढे संस्कारवान पीढी” कार्यक्रम हुआ संपन्न
“आओ गढे संस्कारवान पीढी” कार्यक्रम हुआ संपन्न
आसनसोल । रविवार को गायत्री सेवाश्रम आसनसोल में शांति कुंज हरिद्वार द्वारा विचार क्रांति अभियान के तहत परिवार निर्माण या समाज निर्माण के लिए “आओ गढे संस्कारवान पीढी” कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में गर्भवती माताओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से गर्भ विज्ञान के परिप्रेक्ष्य में गर्भावस्था के वैज्ञानिक पक्ष को बताया गया। वैज्ञानिक शोध से यह साबित हुआ है कि अगर गर्भ काल के दौरान गर्भवती माताएं सुनिश्चित दिनचर्या अपनाएं तो शिशु में मातायों के अनुसार गुण आएंगे। यह कार्यक्रम युगॠषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं: श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा चलाए गए विचार क्रांति अभियान का हिस्सा है। मौके पर 17 गर्भवती महिलाओं का गर्भसंस्कार कराया गया। कार्यक्रम में बांग्लाभाषी ग्रामीण गर्भवती महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम संचालन में आसनसोल शाखा प्रभारी चुन्नी आर्या, राधारानी घोष, रश्मि प्रकाश, रीता शर्मा, मीता बाउरी ने मुख्य भूमिका निभायी।