shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

ज्ञानकोष सिट एंड ड्रॉ ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन

1 min read

बर्नपुर । सोमवार को आसनसोल फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से अपने कार्यक्रम ‘ज्ञानकोष’ के तहत ज्ञानकोष सिट एंड ड्रॉ ड्रॉइंग प्रतियोगिता का‌ बर्नपुर के पुरनिया तालाब के पास बाबा ब्रह्ममेश्वर नाथ शिव मंदिर में आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतियोगियों को 4 समूह में विभाजित किया गया था। प्रत्येक समूह में पहले, दूसरे और तीसरे विजेताओं को एक ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और पेस्टल रंग का पुरस्कार प्रदान किया गया। समूह डी (कक्षा XI और ऊपर) के विजयी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। विजयी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक और सचिव परमजीत सिंह ने कहा कि “हमारी संस्था का मानना ​​है कि हर बच्चा विशेष है और छोटे बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, इसलिए संस्था की तरफ से इस तरह के आयोजनों को करना बहुत महत्वपूर्ण है। इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. रमन राज ने कहा, “हम कुछ महीनों से जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और अपने मिशन की ओर छोटे कदम उठा रहे हैं। भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित कर समाज में अपनी भागीदारी को बढ़ावा देने का काम करेंगे। इस कार्यक्रम में सतनाम सिंह, बालेश्वर यादव, राकेश शर्मा, डॉ. शलिंडेर कुमार सिंह, अशोक यादव, कवलजीत सिंह, अमरीक सिंह, दलजीत सिंह श्रीकांत साह, गुरदीप सिंह, चरणजीत सिंह, अविषेक गुप्ता दर्शन सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *