भाजपा ने लगाया ठंडा पानी और चना वितरण का शिविर
बर्नपुर । भाजपा की ओर से सोमवार प्रचंड गर्मी को देखते हुए लोगों के बीच ठंडा पानी और चना का वितरण किया गया। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल विशेष रूप से मौजूद रही। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्शों पर चलते हुए लोगों की भलाई के लिए काम करती रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस तरह के अभियान चलाए जा चुके हैं और जब तक गर्मी का कहर जारी रहेगा इस तरह के अभियान चलाए जाते रहेंगे। क्योंकि भाजपा का हर कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मंत्र पर विश्वास करता है। उदाहरण के लिए उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए दो दो बार पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने की बात कही। विधायक ने कहा कि केंद्र की सरकार लोगों की समस्याओं से वाकिफ है। यही वजह है कि उन्होंने यह कदम उठाया। वहीं उन्होंने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह बातें तो बहुत करती है लेकिन उन्होंने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की।