मां घाघर बुढ़ी मंदिर परिसर में तीन दिवसीय 36वां श्रीश्री फलाहारिणी कालिका पूजा 27 से
आसनसोल । मां घाघर बुढ़ी मंदिर परिसर में काली पहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति की ओर से तीन दिवसीय 36वां श्रीश्री फलाहारिणी कालिका पूजा 27 मई से शुरू होने जा रही है। उक्त बात की जानकारी काली पहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष रूपेश साव ने दी। उन्होंने कहा कि आने वाले 29 मई को मां घागर बुरी मंदिर प्रांगण में धर्म चक्र सेवा समिति द्वारा मां फलहरिणी कालीका पूजा का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 27 मई को सुबह 11 बजे से अष्टयाय का आयोजन होगा। इसके उपरांत 28 मई को बुधा मैदान से एक विशाल आनंदमयी शोभायात्रा निकलेगी जो कि मोहिशिला कॉलोनी, सिलीकेट फैक्ट्री रोड, दुर्गा मंदिर ऊषाग्राम के रास्ते मां घाघर बुढ़ी मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। यह शोभायात्रा सुबह 5 बजे से शुरू होगी इसके उपरांत 28 मई को ही सुबह 9 बजे से कुमारी पूजा का आयोजन किया जाएगा। वहीं 29 मई को शाम को फलाहारिणी काली का पूजा अनुष्ठित होगी। इसके उपरांत रात 8 बजे से चंडी यज्ञ और साढ़े आठ बजे से बाउल संगीत का कार्यक्रम होगा। सारे धार्मिक अनुष्ठान का समापन महाप्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा जो कि 29 मई को रात साढ़े नौ बजे से आयोजित होगा। पत्रकार सम्मेलन में मुख्य सलाहकार राधा गोविंद सिंह, श्यामलाल बोधवानी, सचिव डॉ.दीपक कुमार मुखर्जी, राधेश्याम सिंह, बिकास सिंह, मदन ठाकुर, अजय सिंह, जितेंद्र केवट, प्रमोद सिंह, संजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे।