एआईएमआईएम जिला में अवैध कारबारों के खिलाफ उठाएगी आवाज – दानिश अजीज
आसनसोल । आसनसोल के आश्रम मोड़ स्थित पार्वती होटल के सभागार में पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम की तरफ से एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। यहां जिला अध्यक्ष दानिश अजीज के नेतृत्व में किए गए संवाददाता सम्मेलन में 6 अप्रैल को बनी नई जिला कमेटी के मेंबरों के साथ मीडिया का परिचय कराया गया। दानिश अजीज ने कहा कि 6 अप्रैल को ही पश्चिम बर्दवान जिला की नई कमेटी का गठन कर लिया गया था। लेकिन रमजान महीने के कारण संवाददाता सम्मेलन नहीं किया जा सका था। उन्होंने कहा कि इस नई कमेटी का मकसद पश्चिम बर्दवान जिले में इंसाफ और न्याय की प्रतिष्ठा करना है। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है। दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं। वहीं दानिश अजीज ने बालू के अवैध कारोबार सहित अन्य अवैध कारोबारों में तृणमूल कांग्रेस के आला नेताओं के संलिप्त होने का आरोप लगाया और इसकी जांच की मांग की है।