राधा नगर रोड की मरम्मत और कम्युनिटी शौचालय बनाने पर सहमति
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने गुरुवार बर्नपुर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया। उन्होंने इस संदर्भ में पत्रकारों को बताया कि बुधवार को भी वह इस्को के डायरेक्टर से मिलने आईं थी। गुरुवार को भी मिलने आईं है। उन्होंने राधा नगर रोड की मरम्मत की अपील की। उन्होंने कहा कि इस रोड की हालत इतनी जर्जर है कि यहां अक्सर वाहन पलट जाते है। दुर्घटनाएं होती रहती है। बारिश के मौसम में तो स्थिति और भी नारकीय बन जाती है। वहीं बेजपाड़ा में एक कम्युनिटी शौचालय बनाने के लिए भी इस्को से अनुरोध किया गया। यह जमीन इस्को की है। इसलिए इस्को से यहां पर एक कम्युनिटी शौचालय बनाने का अनुरोध किया गया। विधायक ने बताया कि डॉयरेक्टर साहब ने उनकी बातों को सुना और वह यहां पर एक कम्युनिटी शौचालय बनाने के लिए राजी हो गए हैं।