एसएससी की परीक्षा में भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा का प्रदर्शन व ज्ञापन
आसनसोल । पश्चिम बंगाल के एसएससी की परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गुरुवार भाजपा की तरफ से सुकांतो मैदान के निकट स्थित डीआई दफ्तर को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल, भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे, सचिव बप्पा चटर्जी, भृगु ठाकुर सहित एवं भाजपा नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। भाजपा नेताओं ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर शिक्षकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थो चटर्जी को सीबीआई द्वारा बार-बार बुलाया जा रहा है। बंगाल में शिक्षकों की नियुक्ति में व्यापक घोटाला हुआ है। तकरीबन आधा से 1 घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य के तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से इस सरकार का गठन हुआ है। तभी से शिक्षा सहित हर क्षेत्र में टीएमसी के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से योग्य प्रत्याशियों को वंचित कर पैसे के एवज में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। वह शर्मनाक है भाजपा द्वारा गुरूवार जो कार्यक्रम किया गया। उसका नाम चोर धरो जेल भरो रखा गया था। अग्निमित्रा पाल ने अपने भाषण में टीएमसी के आला नेताओं के साथ-साथ आसनसोल में लंबे समय तक डीआई रहे अजय पाल पर भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति एक ही स्थान पर 20 साल डीआई के पद पर कैसे रह सकता है। इसके उपरांत अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने डीआई दफ्तर को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अग्निमित्रा पाल ने कहा कि आज वर्तमान डीआई को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसके जरिए आसनसोल में भी नियुक्ति में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और उसकी जांच की मांग की उन्होंने कहा कि अगर इन सभी मुद्दों की जांच नहीं की गई तो आने वाले समय में भाजपा की तरफ से पूरे आसनसोल को ठप कर दिया जाएगा। अग्निमित्रा पाल ने कहा कि अदालत द्वारा आरोपी मंत्रियों को कैबिनेट से हटाने का आदेश दिए जाने के बावजूद ममता मंत्रिमंडल में उनको बाहर रखा गया है। इससे साबित होता है कि इस पूरे भ्रष्टाचार की जड़ें कहां तक गई हैं।