वाहन चालकों और राहगीरों को ठंडा पानी, गुड़, चना देकर किया गया सामाजिक कार्य
रानीगंज । इस वर्ष भीषण गर्मी को देखते हुए गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के 91नम्बर वार्ड के पार्षद राजू सिंह के नेतृत्व में रानीगंज गिरजा पाड़ा राष्ट्रीय मार्ग 60 में आने जाने वाले वाहनो को रोककर ठंडा पानी शरबत पिलाया गया। वहीं साधारण लोग जो दोपहर के समय अपने अपने काम के लिए घर से बाहर निकलते हैं। रास्ते में उनको थोड़ी ठंडक मिल सके थोड़ा आराम मिल सके। इस बात को ध्यान में रखते हुए राजू सिंह नें और भी तमाम कर्मियों को लेकर उन राहगीरों को ठंडा पानी, गुड़ चना देकर उनको इस गर्मी में थोड़ी राहत पहुंचाने का काम किया।