ट्रक हाईजैक मामले में पुलिस ने अंडाल से चोरी का माल किया बरामद, तापस मंडल पर चोरी का माल खरीदने का आरोप
अंडाल । आसनसोल उतर थाना इलाके से रॉड सहित ट्रक हाइजेक के मामले में आसनसोल उतर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आसनसोल उतर थाना पुलिस ने ट्रक हाइजेक गैंग के लोगों, रॉड खरीदने वाले समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अंडाल का कुलडांगा निवासी तापस मंडल, बल्लभपुर निवासी प्रशांत डांगी, रानीगंज निवासी हैदर अली, आसनसोल रेलपार निवासी मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शहंशाह, हरिपुर निवासी मिराज हैं। जिसमें अंडाल के तापस मंडल ने ट्रक में लोड सभी रॉड को खरीद लिया था। रॉड की कीमत 40 लाख रुपए बताया जा रहा है। 20 मई को मेजिया से करीब 43 टन रॉड ट्रक से बिहार के गया के लिए निकला था। उसी समय ट्रक के चालक श्यामजीत कुमार और खलासी को बंधक बनाकर ट्रक को हाईजैक कर लिया गया था। आरोपियों ने खुद को जीएसटी अधिकारी बताकर घटना को अंजाम दिया। अगले दिन ट्रक चालक और खलासी को आरोपियों ने काली पहाड़ी के पास छोड़ दिया था। वह लोग आसनसोल नार्थ थाना में पहुंचे और पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया और माल बरामद किया था।