आसनसोल में भारतीय गणनाट्य का 80वां स्थापना दिवस मनाया गया
आसनसोल । भारतीय गणनाट्य के 80वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को आसनसोल के बीएनआर स्थित रवींद्र भवन के सामने विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम पेश किए गए। सबसे पहले गणनाट्य संघ का ध्वजारोहण किया गया। नीलकंठ चटर्जी, अभिजीत मित्रा, रजत कुमार ने संगठन का ध्वज फहराया। इनके अलावा संपा सरकार, गीता चट्टराज भी उपस्थित थे। इस मौके पर कलाकारों ने रवींद्रनाथ टैगोर और काजी नजरुल इस्लाम की कविताएं और गीत प्रस्तुत किए। इसके साथ ही गणनाट्य द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक का नाम लाइफ इन ऑल था। कार्यक्रम के दौरान उड़ान दिशारी लेखक शिल्पी संघ और रेड वारंट ईयर ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।