आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के 2020-22 की पदाधिकारियों के प्रयास से आसनसोल में बन रहा इंडस्ट्रियल पार्क – शम्भूनाथ झा
आसनसोल । जो व्यवसायी आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य नहीं है, वह भी चेंबर का लाभ उठा रहे हैं।उदाहरण के तौर पर चेंबर के सदस्य नहीं है ऐसे व्यक्तियों के ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए भी चेम्बर ने कोशिश की है और उनका ट्रेड लाइसेंस फौरन बन भी गया। उक्त बातें आसनसोल के रामबन्धु तालाब स्थित बागड़िया भवन में शनिवार आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक्सपीरियंस एंड यूथ पैनल के सचिव पद के उम्मीदवार शंभूनाथ झा ने पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों को कही। सनद रहे कि आगामी 2 जून को आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव होगा। इसे लेकर दो पैनल मैदान में है। दोनों पैनल अपनी जीत की दावा ठोक रही है। पत्रकार सम्मेलन में एक्सपीरियंस एंड यूथ पैनल के चुनाव कमेटी चेयरमैन नरेश अग्रवाल, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ओम बगरिया, निरंजन अग्रवाल, मुकेश तोडी, आनंद पारीक, विनय शर्मा, धर्मवीर प्रसाद, अमर प्रसाद, विजय माखरिया, अभय कुमार बर्णवाल, दिनेश पोद्दार, शंकर चटर्जी(रिज्जु), ऋत्विक घटक, मनीष बगरिया, पंकज अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे। इस मौके पर शंभूनाथ झा ने कहा कि 2 जून को चेंबर का चुनाव होने वाला है जो कि बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-22 के समय में चेंबर के पदाधिकारी जो चेंबर को चला रहे थे। उन्होंने चेंबर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा नरेश अग्रवाल के नेतृत्व में चेंबर ने कुछ अनूठी उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि आज आसनसोल चेम्बर का नाम पूरे राज्य में गूंज रहा है। खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को निमंत्रित किया था। उनके साथ आसनसोल के विकास को लेकर चर्चा की गई थी। उन्होंने आगे कहा कि आसनसोल चेम्बर के पदाधिकारियों की कोशिशों का नतीजा है कि आसनसोल में इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा यह आसनसोल चेम्बर के अधिकारियों की बहुत बड़ी उपलब्धि है कि जो व्यवसायी आसनसोल चेम्बर के सदस्य नहीं है। वह भी चेंबर का लाभ उठा रहे हैं। उदाहरण के लिए उन्होंने कहा की चेंबर के सदस्य नहीं है ऐसे व्यक्तियों के ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए भी चेम्बर ने कोशिश की है। उनका ट्रेड लाइसेंस फौरन बन भी गया। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल में चेंबर द्वारा सामाजिक दायित्वों का पालन कर आसनसोल चेम्बर के पदाधिकारियों ने कोरोना काल में लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सिन लगाने की व्यवस्था की थी। वहीं गौरीशंकर अग्रवाल पैनल द्वारा चेंबर में परिवर्तन की बात पर कटाक्ष करते हुए शंभूनाथ झा ने कहा कि आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के संविधान में नहीं लिखा हुआ है कि एक अध्यक्ष एक बार और एक सचिव दो बार पद पर रह सकता है। उन्होंने कहा कि संविधान में ही परिवर्तन की बात कही गई है तो वह नए परिवर्तन की क्या बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पैनल का नाम ही रखा गया है एक्सपीरियंस एंड यूथ। उनके पैनल में अनुभवी और युवा उम्मीदवारों की भरमार है जो चेंबर को आने वाले समय में आगे लेकर जाएंगे। वहीं इस पैनल के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ओम बागड़िया ने कहा कि अभी चुनाव हुआ भी नहीं है। लेकिन नरेश अग्रवाल और शंभूनाथ झा के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर अभी से तकरीबन 500 लोग चेंबर का सदस्य बनना चाह रहे हैं। उन्होंने इसे चेंबर की एक बहुत बड़ी उपलब्धि कहा। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पैनल के 1 उम्मीदवार को डरा धमका कर चुनाव लड़ने से रोका गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग आजकल नाम के लिए काम कर रहे हैं। वह दुर्भाग्य जनक है। लोगों को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए न की प्रशंसा पाने के लिए लालायित रहना चाहिए। वहीं उन्होंने उनके पैनल की जीत का भरोसा जताया और कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान व्यवसाईयों से उनको जो प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। उससे उनका पूर्ण विश्वास है कि चुनाव उन्हीं का पैनल जीतने वाला है। दूसरी तरफ इस पैनल के चेयरमैन सह निवर्तमान अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि आज जो लोग इस पैनल का विरोध कर रहे हैं। एक समय इन्हीं में से कुछ लोगों ने कहा था कि जो पैनल अभी चल रहा है। वह बहुत अच्छा काम कर रहा है और इसी को जारी रखना चाहिए। लेकिन आज वह किन्ही कारणों से इस पैनल का विरोध कर रहे हैं। 2020-22 कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि जब सचिव शंभूनाथ झा और उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी तो उन्होंने आसनसोल में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि उस मुलाकात के बाद न सिर्फ आसनसोल बल्कि बंगाल के और भी हिस्सों में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की बात पर ममता बनर्जी ने सहमति जताई। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आसनसोल चेंबर के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। नरेश अग्रवाल ने कहा कि आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के 609 सदस्य सभी एक हैं। यहां बड़ा छोटा कोई नहीं है। दूसरे पैनल के जो लोग सम्मानित किया अपमानित होने की बात कह रहे हैं। वह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स में सभी सदस्य हैं। सभी का समान रूप से सम्मान होता है। लेकिन सम्मान पाने के लिए सम्मान करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि उनके पैनल के कार्यकाल में कभी किसी का अपमान नहीं किया गया और सब को समान रूप से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स जैसे एक व्यवसायिक संस्थान में परिवर्तन की बात होनी ही नहीं चाहिए। क्योंकि परिवर्तन वहां होता है जहां आम जनता से सीधा संपर्क रहता है। यह एक व्यवसायिक संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य आसनसोल में व्यवसाय को बढ़ाना है। ऐसे में उन्हीं लोगों को तरजीह देनी चाहिए जो अच्छा काम कर रहे हैं। व्यवसाय को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। नरेश अग्रवाल ने कहा की पत्रकारों की भूमिका हर चुनाव में अहम होती है। मीडिया ही लोगों तक सही और सच्ची तस्वीर पहुंचाती है। चुनाव में मतदाताओं को सही प्रत्याशी चुनने में सहायता करती है।