रामबंधु तालाब इलाके में एक ट्रांसफार्मर में लगी आग
आसनसोल । शनिवार शाम को आसनसोल के रामबंधु तलाव इलाके में स्थित बिजली के एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग जाने से इलाके में दहशत फैल गई। समझा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी होगी। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के दुकानदारों ने खुद ही अपनी-अपनी दुकानों की बिजली बंद कर दी। ताकि उनके दुकानों में शॉर्ट सर्किट न हो जाए। उन्होंने कहा कि दमकल को खबर दी गई थी। लेकिन दमकल विभाग या बिजली विभाग के अधिकारियों के आने से पहले स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।