मां घाघर बुढ़ी मंदिर पहुंची दक्षिण विधायक अग्निमित्रा पॉल
आसनसोल । फलहरिणी कालीका पूजा के अवसर पर आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पॉल रविवार को आसनसोल के मां घाघर बुढ़ी मंदिर प्रांगण पहुंची। उन्होंने कहा कि रविवार मां फलहारिणी कालीका पूजा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर यहां भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मां घाघर बुढ़ी मंदिर प्रांगण में आकर उनको आंतरिक खुशी हो रही है। विधायक ने बताया कि इस पूजा के अवसर कुमारी पूजा का आयोजन किया गया है। जहां एकसाथ 10 कुमारियों की पूजा की जा रही है। उन्होंने सभी को मां कालीका पूजा की बधाई दी और मां से प्रार्थना की कि सभी स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें। इस मौके पर राधा गोविंद सिंह, श्यामलाल बोधवानी, रूपेश साव, अजय सिंह, राधेश्याम सिंह, राहुल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।