आसनसोल के घांटी गली में सोना चांदी लैब से लाखों की चोरी
आसनसोल। आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत घांटी गली स्थित रघुनाथ कमर्शियल कम्प्लेक्स में संजय सत्यवान चिंचनकर की सोना चांदी टेस्टिंग लैब से लाखों रुपया का सोना चांदी सहित नगदी की चोरी की घटना सामने आयी है। इस संदर्भ में संजय सत्यवान चिंचनकर ने बताया कि शनिवार की रात 8 बजे लैब बन कर घर गए। सुबह जब लैब खोला गया तो देखा कि लॉकर खुला हुआ है एवं लॉकर में रखी 800 ग्राम सोना, 10 केजी चांदी सहित 28 हजार रुपया नगद गायब था। उन्होंने बताया कि लैब का खिड़की के चार रॉड कटर से काट कर चोर आया। उन्होंने कहा कि रजेत में दुकान बंद करने के समय मेन स्वीच ऑफ कर दिया जाता है। स्वीच ऑफ करने से सीसीटीवी भी बंद हो जाता है। सूचना पाकर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लैब की जांच करने के बाद आस पास के दुकान का सीसीटीवी की जांच किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मालिक ने बताया कि लगभग 25 लाख की चोरी हुई है।