Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

मुकेश तोडी के पुत्र कृष्णम ने अनोखे अंदाज में अपने पिता के लिए किया चुनाव प्रचार

आसनसोल । दो जून को आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के लिए चुनाव हैं। इसे लेकर पूरे आसनसोल शिल्पांचल के व्यापारियों में सरगर्मियां बढ़ गई हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ जो प्रत्यक्ष रूप से व्यापार से जुड़े हैं।उन्हीं के दरमियान इस चुनाव को लेकर उत्सुकता या उत्साह चरम पर है। व्यापारी वर्ग या प्रत्याशियों के परिवार के बीच भी इस चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। खास करके इन व्यापारियों की अगली पीढ़ी ने अभी से इस चुनाव में दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शंभूनाथ झा ओम बगड़िया पैनल से उपाध्यक्ष पद के लिए प्रतिद्वंदिता कर रहे मुकेश तोडी के पुत्र कृष्णम तोडी ने अपने पिता के लिए एक अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार किया। सोशल मीडिया पर कृष्णम टोडी ने आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी 609 सदस्यों से उनके पिता के लिए मतदान करने की अपील की। इस प्रतिभावान बच्चे ने आने वाले चुनाव के मद्देनजर अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार किया और अपने मासूम अंदाज में चेंबर के सदस्यों को यह समझाने की कोशिश की कि उनके पिता ही उपाध्यक्ष पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार है। अब देखना यह है कि इस नौनिहाल के प्रचार का कितना फायदा चुनाव में उनके पिता विख्यात व्यवसायी मुकेश टोडी को मिलता है।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *