अत्याधुनिक चिकित्सा के लिए अब दूसरे राज्यों में जाना नहीं पड़ेगा – मंत्री मलय घटक
लाइफ लाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट का हुआ शिलान्यास
जामुड़िया । जामुड़िया के गोविंद नगर के पास रविवार को लाइफ लाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट की नींव राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने शिलापट का अनावरण कर की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक, एडीडीए के चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, सामजसेवी सह उद्योगपति एचएन मिश्रा, डॉ. जयंत भट्टाचार्या, डॉ. दिनेश अग्रवाल, अभिमन्यु बसु, बीसी कॉलेज के प्रिंसिपल फाल्गुनी मुखर्जी, राजीव गोस्वामी, पार्षद शेख सानदार, कल्याणी राय, राजा गुप्ता, बाबन राय सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोल एक बढ़ता हुआ शहर है। यहां की आबादी पहले जितनी थी आज उससे कहीं ज्यादा है। ऐसे में लोगों को इलाज के लिए या तो कोलकाता या फिर दुर्गापुर नहीं तो दक्षिण भारत में जाना पड़ता है। जिससे खर्च भी ज्यादा होता है और लोगों को परेशानी भी होती है। इस अस्पताल के निर्माण में जिन्होंने सबसे अहम भूमिका निभाई वह है डॉ. जयंत भट्टाचार्या। उन्हीं का सपना था कि आसनसोल शिल्पांचल में एक इस तरह के अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण हो जहां मरीजों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सकीय सेवा वह भी अत्याधुनिक तकनीक के जरिए प्राप्त हो सके। लाइफलाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में न सिर्फ कार्डियोलॉजी, एंडॉक्रिनलॉजी, केयर यूनिट सहित विभिन्न जटिल रोगों का इलाज होगा। यहां एक नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी। नर्सिंग कॉलेज में 3 साल का कोर्स कराया जाएगा। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अस्पताल के निर्माण से जुड़े और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से सटे काली पहाड़ी इलाके में लाइफलाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के खुल जाने से न सिर्फ आसनसोल बल्कि आसपास के इलाके के लोगों को भी भारी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में चिकित्सकीय सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में सदैव प्रयासरत रही है। उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी के प्रयासों से ही आज आसनसोल जिला अस्पताल एक अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में तब्दील हो चुका है। जहां लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा दी जाती है। उन्होंने लाइफलाइन मल्टीस्पेशलिटी और राज्य प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं डॉक्टर जयंत भट्टाचार्य ने मंत्री मलय घटक को कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए धन्यवाद दिया और कहां की यह अस्पताल उनका सपना है जहां लोगों को किफायती मूल्यों पर अत्याधुनिक तकनीक के सहारे चिकित्सा सेवा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश भर से विशेषज्ञ चिकित्सकों को यहां लाया जाएगा और लोगों को चिकित्सकीय सेवा मुहैया कराई जाएगी साथ ही जिससे लोगों को दुर्गापुर कोलकाता या दक्षिण भारत न जाना पड़े। वहीं आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने भी इस अस्पताल को बनाने के लिए डॉ. जयंत भट्टाचार्य को बधाई दी और कहा कि अस्पताल की बहुत जरूरत थी। ताकि यहां के लोगों को चिकित्सा के लिए दूरदराज के इलाकों में न जाना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने इस अस्पताल में राज्य सरकार के ईएसआई, स्वास्थ्य साथी की सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। वहीं जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने भी अस्पताल खोले जाने के लिए डॉ. जयंत भट्टाचार्या और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनको बहुत खुशी है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में इतना बड़ा अस्पताल खोलने जा रहा है। इसके लिए उन्होंने मंत्री मलय घटक को विशेष धन्यवाद दिया । वहीं एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने भी डॉ. जयंत भट्टाचार्या और उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए इस नर्सिंग होम की नींव रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ निजी अस्पताल स्वास्थ्य साथी कार्ड की अवहेलना कर रहे है। जिससे ममता बनर्जी काफी क्षुब्ध हैं। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में लाइफलाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट गरीबों और जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए अपना संस्थान चलाएगा।