शत्रुघ्न सिन्हा को रिकार्ड वोट से विजयी बनाने के लिए ममता बनर्जी ने आसनसोल की जनता को दिया धन्यवाद
दुर्गापुर । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार शाम दुर्गापुर के सर्किट हाउस पहुंची। ममता बनर्जी दक्षिण बंगाल के 2 जिला पुरुलिया और बांकुड़ा में प्रशासनिक बैठकें और जनसभाएं करेंगी। उससे पहले रविवार शाम वह दुर्गापुर के सर्किट हाउस में पहुंची। वहीं दुर्गापुर सर्किट हाउस जाने से पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आसनसोल के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आसनसोल के लोगों ने टीएमसी का साथ दिया है। वह अभूतपूर्व है। इसके लिए आसनसोल के लोग धन्यवाद के पात्र हैं। ममता बनर्जी ने कहा की अगले महीने आसनसोल के दौरे पर आ सकती हैं। वहीं मनरेगा के तहत काम करने वालों को बीते पांच महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण वेतन नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार जीएसटी और टैक्स का पैसा राज्य सरकार से ले रही है। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर इसका विरोध करना होगा। इस मौके पर मंत्री मलय घटक, आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय, दुर्गापुर की मेयर अनिंदिता मुखर्जी, विधायक हरेराम सिंह, नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, डॉ. प्रदीप मजूमदार, अभिजीत घटक सहित टीएमसी के कई कद्दावर नेता मौजूद थे।