राह भटके एक बच्चे को सही सलामत उसके परिवार वालों को सौंपा अंडाल ट्राफिक की पुलिस
बच्चे की मां ने पुलिस वालों का किया शुक्रिया अदा अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत मसुदनपुर कोलियरी के रहने वाला एक बच्चा खेलते खेलते राह भटक कर अंडाल मोड़ पहुंचा। जिसके बाद अकेले बच्चे को देखकर अंडाल मोड़ साथित डिप्टी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस की नजर उस पर पड़ी। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि बच्चा राह भटक गया है। इसके बाद बच्चे को अंडाल ट्रैफिक थाना लाया गया। उसके परिवार वालों से संपर्क कर अंडाल ट्रैफिक के एसीपी ताहित अनवर ने अपने हाथों से उस बच्चे को उसके मां के हाथों में सौंप दिया। अपने बच्चे को देखकर मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चे की मां ने इस काम के लिए पुलिस की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौके पर एसीपी ताहिर अनवर ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की नजर में एक अकेले बच्चे पर पड़ी तो उसके परिवार वालों से संपर्क किया गया और बच्चे को सही सलामत उसके परिजनों को सौंपा गया। इस मौके पर अंडाल ट्रैफिक प्रभारी सतीनाथ सीट, सिविक पुलिस बिरजू गुप्ता, देबासीस सरकार, रंजीत घोष, देवब्रत बारीक, किशोर दास मुख्य रूप से मौजूद थे।