भाजपा पार्टी कार्यालय में मनायी गयी वीर सावरकर की जयंती
आसनसोल । आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शनिवार शाम को भारत के स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की 139वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान शंकर चौधरी, ओम नारायण प्रसाद, भृगु ठाकुर, राम अधिकारी, सुष्मिता दास, विजय राजहंस, राजेश प्रसाद, सुधीर मोदी, रवि राम, जय किशन ठाकुर, संजय बर्नवाल आदि उपस्थित थे। इस मौके पर शंकर चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा वीर सावरकर एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। जिन्होंने भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि अंग्रेज वीर सावरकर से इतना डरते थे कि वर्ष 1910 से लेकर 1921 तक उन्होंने वीर सावरकर को अंडमान में सेल्यूलर जेल में डाल दिया था।लेकिन इसके बाद भी वह वीर सावरकर की हिम्मत को नहीं तोड़ सके और अंततः उनको रिहा करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश का वीर सावरकर जैसे महान सपूतों की जरूरत है जो देश पर अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार रहें।