निगम के सामने ऑटो-टोटो विवाद, जाम में फंसी मेयर, उपमेयर की वाहन
आसनसोल । शिल्पांचल में बीते कुछ दिनों से ऑटो-टोटो के बीच अक्सर झगड़ा होती हैं। इसी क्रम में सोमवार को आसनसोल नगर निगम मुख्यालय के सामने टोटो और ऑटो चालक यात्रियों को उठाने के मुद्दे को लेकर आपस में भिड़ गए। मामला बहस से शुरू होकर धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। ठीक उसी वक्त नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय और घोषित उप मेयर अभिजीत घटक भी नगर निगम में प्रवेश कर रहे थे। इस पूरे विवाद के चलते उनकी गाड़ियां भी जाम में फंस गई। उग्र होकर अभिजीत घटक अपने वाहन से उतरे और घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को डांट डपट कर सबको वहां से हटाया। उन्होंने निगम के सामने ऑटो-टोटो नहीं लगाने का निर्देश दिया। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि आसनसोल नगर निगम मुख्यालय या शहर के किसी अन्य हिस्से में टोटो और ऑटो चालकों के बीच इस तरह की झड़पें हुई हो। प्रशासन की तरफ से कई बार टोटो और ऑटो चालकों के लिए भिन्न भिन्न रूट तय करने की बात कही गई है लेकिन अभी तक इसे अमलीजामा पहनाया नहीं गया है।