पानी की समस्या को लेकर मेयर को ज्ञापन
1 min read
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 39 नंबर वार्ड अंतर्गत ग्वाला पाड़ा की महिलाओं ने सोमवार को मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की और अपने वार्ड की पानी की समस्या को लेकर उनसे गुहार लगाई। इन महिलाओं ने कहा कि इन के वार्ड में हजारों की तादाद में लोग रहते हैं।लेकिन पीने का पानी न मिलने से पीछे तीन चार महीने से इनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा भी निकासी व्यवस्था और नालियों की साफ-सफाई को लेकर भी उन्होंने मेयर से गुहार लगाई। इनका कहना है कि स्थानीय पार्षद को बार-बार कहने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं निकला। मेयर ने इनकी बातों को ध्यान से सुना और कहा कि फौरन आसनसोल नगर निगम की तरफ से अधिकारी उस इलाके का दौरा करेंगे और जो भी समस्याएं हैं। उनको समाधान करने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर 39 नंबर वार्ड की शिप्रा सरकार, मनि मंडल, प्रमिला देवी, विष्णु देवी, सचिन सेन, गीता देवी, पुष्पा मोदी, इंदु देवी, सीता देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।