ऑनलाइन परीक्षा की मांग पर केएनयू के सामने विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
आसनसोल । आसनसोल के कल्ला मोड़ स्थित काजी नजरुल विश्वविद्यालय के सामने सोमवार को विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने कहा कि पूरे राज्य में शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक नीति होनी चाहिए। जब इस राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन परीक्षा ली जा रही है। वहीं काजी नजरूल विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा क्यों ली जा रही है। उन्होंने कहा कि उनको ऑफलाइन परीक्षा देने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन पूरे राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनको ऑफलाइन परीक्षा देने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन दूसरे विश्वविद्यालयों में अगर ऑनलाइन परीक्षा हुई तो वह उन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से पीछे हो जाएंगे। क्योंकि कोरोना काल में यह देखा गया है कि ऑनलाइन परीक्षा में जो न्यूनतम मार्क्स आते हैं वह 80 फीसदी होते हैं, जबकि ऑफलाइन परीक्षा में औसत मार्क्स 75 फीसदी तक ही होता है। ऐसे में जब वह उच्च शिक्षा के लिए कहीं और आवेदन करेंगे तो उन विद्यार्थियों से पीछे हो जाएंगे जो ऑनलाइन परीक्षा दे रहे हैं।