वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू की 52वीं स्थापना दिवस पर शिल्पांचल में हुए कार्यक्रम
आसनसोल । वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू की 52वीं स्थापना दिवास के अवसर पर सोमवार शहर के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आसनसोल सिटी बस स्टैंड स्थित सीटू कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पार्टी का झंडा फहराया गया और शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर यहां पार्थ मुखर्जी, जयदीप चक्रवर्ती, हेमंत सरकार, रतन मजूमदार, सत्य चटर्जी आदि उपस्थित थे। दूसरी तरफ बर्नपुर के पुराना हाट इलाके के एक दुर्गा मंदिर में भी सीटू की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां एक रक्तदान शिविर भी लगाया गया। जहां 16 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर में सेल आईएसपी के मेडिकल इंचार्ज के अलावा संगठन के जनरल सेक्रेटरी शुभाशीष बोस सहित संगठन के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। इस मौके पर शुभाशीष बोस ने कहा कि सीटू का गठन वर्ष 1972 में किया गया था। तब से यह संगठन पूरे देश में श्रमिकों के हित की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहा है। लेकिन आज केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के मुखियाओं की गलत नीति के कारण देशभर के श्रमिक त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। ऐसे में जरूरत है सीटू जैसे एक संगठन की जो सिर्फ और सिर्फ श्रमिक वर्ग के हितों की बात करें। उन्होंने श्रमिक हितों की रक्षा के लिए सीटू के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। ताकि आने वाले समय में पूरे देश में श्रमिक हितों की रक्षा की जा सके।