हथियार से लैस अपराधियों ने बैंक के सीएसपी में हमला कर लूट का अंजाम दिया
जामुड़िया । जामुड़िया थाना अंतर्गत दामोदरपुर इलाके में हथियार से लैस अपराधियों ने बैंक के सीएसपी में हमला कर रुपया लूट कर फरार हो गये। इस घटना से जामुड़िया इलाके में दहशत फैल गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार जामुड़िया के दामोदरपुर स्थित बैंक सीएसपी में रात करीब नौ बजे बाइक पर दो अपराधी आये। उन्होंने हथियार की नोंक पर सीएसपी संचालक और ग्राहकों को डराया धमकाया। उसके बाद नगदी लूटकर फरार हो गये। प्राथमिक जांच में लागभग 25 हजार की लूट बतायी जा रही है।