पार्षद ज्योति सिंह ने उनके जन्मदिन पर हुजूर गौसेबांग्ला के दरगाह पर किया चादरपोशी
रानीगंज । आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 34 के पार्षद ज्योति सिंह ने उनके जन्मदिन के मौके पर परिवार के साथ रानीगंज के दरगाह हुजूर गौसेबांग्ला के मजार पर चादरपोशी किया। इस दौरान संवाददाता से बात करते हुए ज्योति सिंह ने कहा की वह हर वर्ष अपने जन्मदिन पर बाबा के दरबार में आती है और आज भी आया हूं। जन्मदिन के मौके पर अपने वार्ड की जनता और रानीगंज शहर वासियों के लिए दुआ मांगी है कि पूरे शहर में इसी तरह शांति बना रहे। सभी लोग आपस मे मिल जुल कर खुशी से रहे और आगे उन्होंने कहा की वह रानीगंज वासी काफी शोभाग्यशाली है कि हम लोगों के बीच हुजूर गौसेबंगला का दरगाह है। यह बाबा की ही हम सब पर कृपा है की रानीगंज वासी सभी खुशी से और मिलजुल कर रहते है। पूरे पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में सही मायने में सभी जाति और धर्म के लोगों का सम्पूर्ण विकास हुआ है। आज सभी लोग पूरे बंगाल मे शांति से और भाईचारे के साथ अपना जीवन यापन कर रहे है। उसी तरह रानीगंज मे भी विधायक तापस बनर्जी के नेतृत्व में सम्पूर्ण विकास हो रहा है। इसलिए वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विधायक तापस बनर्जी के लम्बी आयु के लिए हुजूर गौसेबांग्ला से दुआ की है।