चेंबर के कार्यों में पारदर्शिता लाना के लिए गौरी फॉर ग्लोरी पैनल को भारी बहुमत से बनाए विजयी – विनोद गुप्ता
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर पहुंच चुका है। चुनाव में गौरी फॉर ग्लोरी पैनल और एक्सपीरियंस एंड यूथ पैनल दोनों ही जीत के दावा कर रहे हैं। इस संदर्भ में गौरी फॉर ग्लोरी पैनल के सचिव प्रत्याशी विनोद गुप्ता ने कहा कि उनका पैनल चुनाव में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। विनोद गुप्ता ने बताया कि उनके पैनल का सबसे पहला काम होगा चेंबर के कार्य में पारदर्शिता लाना। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते पदाधिकारियों के कार्यकाल के दौरान चेंबर में पारदर्शिता नहीं थी। एक दो पदाधिकारियों के अलावा किसी को भी चेंबर में अपनी बात रखने की अनुमति नहीं दी जाती थी। उन्होंने कहा कि अगर आया तो इसमें बदलाव लाया जाएगा और सभी को समान अधिकार प्राप्त होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चेंबर पदाधिकारियों के निजी हितों के लिए नहीं बल्कि व्यापारी और व्यापार के हितों की रक्षा के लिए कार्य करेगा। वहीं विनोद गुप्ता अपनी पैनल की जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा कि उनके पैनल में अनुभवी और युवा सदस्यों की भरमार है। आने वाले समय में वह युवाओं के हाथ में चेंबर की कमान सौंपेंगे।
गौरी फॉर ग्लोरी के प्रत्याशी
अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतपाल सिंह कीर पिंकी, उपाध्यक्ष राजेश मिहारिया, जतिंदर सिंह अरोड़ा, संयुक्त सचिव शोभन नारायण बसु, मनोज तोदी, कोषाध्यक्ष के लिए राजू अग्रवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष के लिए उज्जवल राय, कार्यकारिणी सदस्य के लिए हरिनारायण अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, दयानंद प्रसाद, संजय तिवारी, संजय चांचड़ा, अनिरूद्ध राय, विशाल गुप्ता, आनंद राणा, ओम प्रकाश गुप्ता(पिन्टू) सुनील सोनकर, सुशांत दां, चंदन उपाध्याय, शंकर नारायण मुरली, बीआर दासगुप्ता, मो. इम्तियाज, सुदीप अग्रवाल, शमीक पाल, विनोद बगड़िया, मंजीत सिंह बग्गा, सुभाष अग्रवाल, सौम्य चौधरी, पंकज सलूजा प्रत्याशी हैं।