स्व. रतन परेश के 29वां शहीद दिवस मनाया गया
सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक के कल्या पंचायत के सियाकुल बेरिया गांव में हर साल की तरह इस दिन शहीद रतन मिश्रा और परेश मंडल की याद में शहीद दिवस मनाया गया। रतन और परेश की याद में सियाकुलबेरिया से नेताजी कॉलोनी तक मौन जुलूस निकाला गया। शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया गया। फिर सभी वापस सियाकुलबेरिया में शहीद रतन परेश की प्रतिमा के पास आ गए। वहीं परेश मंडल की पत्नी ने भी पति की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर विधायक सह मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि 29 साल पहले कांग्रेस के दो नेताओं की हत्या ने पूरे बंगाल में खलबली मचा दी थी। उस समय कांग्रेस के सभी लोग शोक में थे। उस समय माकपा के लोगों ने इन दोनों नेताओं की हत्या कर दी थी। बाराबनी विधायक ने कहा कि यह दिन हर साल मनाया जाता है। इस मौके पर सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी मोहम्मद अरमान, सालनपुर प्रखंड तृणमूल के सचिव भोला सिंह, जितपुर पंचायत अध्यक्ष तापस चौधरी, जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, पंचायत संघ के उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, कोयला खनिक संगठन के नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव, जीतपुर उत्तरामपुर पंचायत की उपप्रमुख बंदना मंडल, सालनपुर प्रखंड महिला तृणमूल अध्यक्ष अपर्णा राय समेत तृणमूल व कांग्रेस के कई कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित रहे।