Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

पर्यावरण दिवस के मद्देनजर चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

आसनसोल । 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा। इसको देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से सभी नगर निगमों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किया गया है। साथ ही 12 जून को हर निगम को यह आदेश दिया गया है कि वह अपने अपने इलाकों में पौधरोपण अभियान चलाएं। इसी के तहत आसनसोल नगर निगम द्वारा भी विभिन्न बोरो इलाकों में पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राज्य सरकार द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है और विभिन्न नगर निगमों को इन कार्यक्रमों के जरिए पर्यावरण को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने का आदेश दिया गया है। इसके तहत नगर निगम द्वारा बाजारों में अभियान चलाया जाएगा जिससे कि प्लास्टिक और थर्माकोल के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि बाजारों में विशेष रूप से अभियान चलाया जाएगा जिससे प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह से बंद किया जा सके। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से आसनसोल नगर निगम इलाके में प्लास्टिक और थर्माकोल के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि लोगों को पर्यावरण को लेकर जागरूक करने के लिए नगर निगम स्तर से लेकर हर स्तर तक यह अभियान चलाया जाएगा। इसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स, विभिन्न एनजीओ समाजसेवी संस्थाओं और स्कूलों कॉलेजों को शामिल किया जाएगा जिससे समाज के हर स्तर तक यह संदेश जाए कि प्लास्टिक और थर्माकोल का इस्तेमाल कितना खतरनाक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *