5 महीने पूर्व हुई चोरी मामले में चार युवक पुलिस के गिरफ्त में
सालानपुर । सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी क्षेत्र स्थित श्रीकृष्ण पल्ली निवासी स्वपन माजी के घर बीते वर्ष 28 दिसम्बर के दिन हुई चोरी मामले में रूपनारायणपुर पुलिस ने बीते गुरुवार की रात चार युवकों को गिरफ्तार किया है। सनद रहे कि स्वपन माजी के घर का दरवाजा का ताला तोड़ चोरों ने 20 हजार रुपये नकद सहित सोने-चांदी के आभूषण ले भागे थे। जिसको लेकर रूपनारायणपुर फाड़ी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। वहीं घटना के 5 महीनों बाद पुलिस ने मामले में गुप्त सूत्रों से मिली सूचना पर बीती गुरुवार रात रूपनारायणपुर बाउरी पाड़ा से चार युवकों को गिरफ्तार किया। मामले में गिरफ्तार अभिजीत बाउरी, संजय बाउरी, बिकी बाउरी एंव महेश बाउरी को शुक्रवार पुलिस ने आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर चोरी के सामानों की बरामदगी के लिए युवकों की 7 दिनों की पुलिस हिरासत की अपील की है।