आरकेएसएम की बैठक आयोजित
आसनसोल । बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष अंजनी बर्मन के नेतृत्व आरकेएसएम कि बैठक की गई। बैठक के निर्धारित समय पर बारिश होने के बावजूद आरकेएसएम के पदाधिकारी गण उपस्थित हुए। इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन जामुड़िया के अध्यक्ष विजय वर्मा ने की। उन्होंने अति कुशलता पूर्वक इसका संचालन किया। इस बैठक में जिला के कार्य नेतृत्व के लिए पदों का कार्यभार योग्यतानूसार 3 महीने के लिए सौंप दिया गया।
जिसमें जिला अध्यक्ष अंजनी बर्मन, कार्यकारी अध्यक्ष संजय बर्मन, महासचिव दिपक बर्मन, सचिव श्रवण कुमार साव, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र बर्मन को दायित्व सौंपा गया है।
समय निर्धारित होने के उपरांत जामुड़िया क्षेत्र में
अगली बैठक का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन बंगाल मिडिया प्रभारी मनोज बर्मन ने किया।