रैली निकाल कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के प्रति किया गया जागरूक
आसनसोल । केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर शनिवार आसनसोल में कोर्ट परिसर से बीएनआर तक भारतीय जनता महिला मोर्चा की तरफ से एक रैली निकाली गई। इस रैली में आशा शर्मा, उपासना उपाध्याय, मधुमिता चटर्जी, संगीता नोनिया सहित भाजपा महिला मोर्चा के तमाम महिला सदस्य उपस्थित थी। इस मौके पर रैली में शामिल भाजपा नेत्रियों ने नरेंद्र मोदी सरकार के बीते 8 सालों के कार्यकाल की जमकर तारीफ की और कहा कि बीते 8 सालों में नरेंद्र मोदी सरकार ने विशेषकर महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में जो कार्य किए है। वैसे कार्य पहले कभी नहीं हुए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने न सिर्फ महिलाओं बल्कि समाज के दबे कुचले वर्ग के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है। नरेंद्र मोदी के शासनकाल में कई जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं जिसका लाभ पूरे देश की करोड़ों जनता बिना किसी भेदभाव के उठा रहे है। लेकिन जब इन योजनाओं को बंगाल में अमलीजामा पहनाने की बात आती है तो कहीं न कहीं रुकावट आती है। यही वजह है कि भाजपा महिला मोर्चा की सदस्याओं ने आने वाले समय में बंगाल में भी भाजपा को मजबूत करने की जनता से अपील करेगी।