Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

पुनर्दृष्टि आई एंड जनरल हॉस्पिटल की तरफ से लगाया गया स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर

आसनसोल । रविवार को आसनसोल के बीएनआर क्लब में पुनर्दृष्टि आई एंड जनरल हॉस्पिटल द्वारा एक मुफ्त स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यहां आम जनता के साथ-साथ मेडिक्लेम कार्ड धारकों की भी जांच की गई। शिविर में ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन सैचुरेशन ब्लड शुगर, ईसीजी के साथ-साथ आंखों के विभिन्न रोगों की भी जांच की गई। कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, घोषित उपमेयर अभिजीत घटक, टीएमसी प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु, साथ ही पार्षद तपन बनर्जी, गुरदास चटर्जी अनिमेष दास, श्रावणी मंडल और रक्तदान आंदोलन के प्रवीर धर यहां उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुनर्दृष्टि आई एंड जनरल हॉस्पिटल सचिव विद्युत दास, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू चक्रवर्ती के तमाम सदस्यों की अहम भूमिका रही। इस मौके पर 100 लोगों ने जांच कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *