आसनसोल नगर निगम ने मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
आसनसोल । विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आसनसोल नगर निगम की तरफ से जागरूकता रैली निकाली गई। यह जागरूकता रैली बीएनआर से शुरू होकर कोर्ट मोड के रास्ते विद्यासागर मूर्ति होते हुए फिर बीएनआर पर आकर खत्म हुई। इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, घोषित उपमेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक, नगर निगम के अधिकारी कल्लोल राय सहित नगर निगम के तमाम अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर आयोजित एक सभा के दौरान अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से अगले 1 हफ्ते तक नगर निगम की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि 1 जुलाई से 60 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक कैरी बैग और थर्माकोल के इस्तेमाल पर पूरे आसनसोल नगर निगम इलाके में पाबंदी लगा दी जाएगी। नगर निगम की तरफ से लगातार अभियान चलाए जाएंगे और अगर कोई 60 माइक्रोन से कम प्लास्टिक कैरी बैग थर्माकोल का इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।