विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने बांटे पौधे और फुटबॉल
असमसोल । रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने अपने वार्ड में स्थित एक काली मंदिर के समक्ष करीब एक हजार स्थानीय लोगों में पौधे बांटे। इसके साथ ही 25 स्थानीय क्लबों को फुटबॉल प्रदान किया। इस मौके पर चैताली तिवारी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस है। हम सबको अपने पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए और अपने पर्यावरण को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने के लिए अपने स्तर पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज जो पौधे बांटे गए हैं उनको विशाल वृक्ष बनाने की जिम्मेदारी हम सब की है। साथ ही उन्होंने फुटबॉल बांटे जाने को लेकर कहा कि इस वार्ड में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने यह कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जब तक युवा वर्ग मैदान में जाकर खेलेगा नहीं उसका मानसिक और शारीरिक विकास नहीं होगा। साथ ही मैदान में खेलने से प्रकृति के सानिध्य में रहने से इंसान का सर्वांगीण विकास होता है। यही वजह है कि उन्होंने आज फुटबॉल प्रदान किए हैं। चैताली तिवारी ने आश्वासन दिया कि एक पार्षद के रूप में वह सदैव इस वार्ड के लोगों के साथ रहेंगे और इस वार्ड में पर्यावरण को बेहतर से बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत रहेंगी। इस मौके पर सिद्धेश्वर गुप्ता, अमित पांडेय, विनोद तिवारी, शिवदास गुप्ता सहित तमाम स्थानीय भाजपा नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।