अनाथ दिव्यांग बच्चों के लिए बनाया जाएगा होम
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड अंतर्गत कल्ला इलाके में बन रहे श्रीमा प्रतिबंधी कल्याण केंद्र के निर्माणाधीन नए भवन परिसर में शनिवार एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस बैठक में मंत्री मलय घटक, पार्षद उत्पल सिन्हा, अनिमेष दास, डॉ पीके ठाकुर, श्रीमा प्रतिबंधी कल्याण केंद्र समिति के सचिव रविंद्र नाथ साव, अमर चक्रवर्ती, आसनसोल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सौमेन चटर्जी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर स्कूल के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा हुई। निर्माणाधीन भवन आधा बनकर तैयार है। बाकी भवन के निर्माण को लेकर चर्चा हुई फंड के आवंटन को लेकर भी बैठक में बातचीत की गई। साथ ही आसनसोल इलाके में दिव्यांगों के लिए एक होम बनाने को लेकर भी बातचीत हुई। आपको बता दें कि कल्याणपुर में श्रीमा प्रतिबंधी कल्याण केंद्र की जमीन है। बैठक में फैसला हुआ कि जिन दिव्यांग बच्चों के माता-पिता नहीं है। उन दिव्यांग बच्चों के लिए कल्याणपुर में होम का निर्माण किया जाएगा। जहां इन बच्चों को रखा जाएगा और उनकी परवरिश की जाएगी।