आसनसोल जिला अस्पताल में गैस्ट्रो सर्जरी का हुआ सफल ऑपरेशन
आसनसोल । आसनसोल जिला अस्पताल में शनिवार को कुल्टी इलाके के सांकतोड़िया इलाके की निवासी 26 वर्षीय सुनीता बाउरी का सिस्टोगैस्ट्रोस्टमी का सफल ऑपरेशन हुआ। इस संदर्भ में जिला अस्पताल के सुपर डॉ. निखल चंद्र दास ने बताया कि सुनीता बाउरी बीते 8 महीने से सिस्टोगैस्ट्रोस्टमी बीमारी से जूझ रही थी। जिससे वह न तो ठीक से खा पा रही थी और नहीं घर के कामकाज कर पा रही थी। चिकित्सकों दिखाने पर उन्होंने सुनीता को गैस्ट्रो सर्जरी कराने की सलाह दी। लेकिन उनकी आर्थिक हालत ऐसी नहीं थी कि वह इतना महंगा ऑपरेशन करवा पाते। आखिरकार शनिवार को आसनसोल जिला अस्पताल में उनका यह सफल ऑपरेशन हुआ। सिस्टोगैस्ट्रोस्टमी नामक इस जटिल ऑपरेशन को आसनसोल जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. अमित गुप्ता ने कर बड़ी कामयाबी हासिल की। उनके साथ एनेस्थीसिया डॉ. शर्मिला गुहा और डॉ. माधव मंडल और उनकी टीम ने सहयोग किया। ऑपरेशन के बाद सुनीता बाउरी पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं। चिकित्सकों के माने तो यह बेहद जटिल ऑपरेशन था। आसनसोल जिला अस्पताल में इसको सफलतापूर्वक करना एक बहुत बड़ी कामयाबी है।