रेलवे टिकट स्टाफ ने लगाया रक्तदान शिविर का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन के 2 नम्बर प्लेटफार्म पर टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा सीआईटी ऑफिस परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस मौके पर डीआरएम परमानंद शर्मा, एडीआरएम एमके मीणा, सीनियर डीएससी चंद्र मोहन मिश्रा, सीनियर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती के अलावा मलय मजूमदार, मोहम्मद नसीम , बीके शर्मा, संध्या कुमारी, असीम सेनगुप्ता सहित रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर डीआरएम परमानंद शर्मा ने टिकट स्टाफ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना की और कहा कि जिस तरह से गर्मी के मौसम में रक्त की कमी होती है इसे देखते हुए इस तरह के आयोजन काफी जरूरी हो गए हैं। उन्होंने खुद भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें। यही वजह है कि आज उन्होंने भी रक्तदान किया। इसके साथ ही एडीआरएम एमके मीणा ने भी रक्तदान किया।
वहीं मलय मजूमदार ने कहा कि टिकट स्टाफ द्वारा जो शिविर का आयोजन किया गया है। उसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने डीआरएम सहित रेलवे के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। शिविर से 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।