42 नंबर वार्ड में रक्तदान और नेत्र जांच का लगाया गया शिविर
आसनसोल । रविवार को आसनसोल नगर निगम के 42 नंबर वार्ड अंतर्गत मैदा कल मोड़ के रवींद्र सरणी इलाके में स्थित मित्र संघ क्लब की तरफ से क्लब परिसर में एक रक्तदान शिविर और नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर का उदघाटन रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने किया। रक्त दाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया। उन्होंने मित्र संघ द्वारा आयोजित इस रक्तदान और नेत्र जांच शिविर की सराहना की और कहा कि गर्मी के मौसम में जब रक्त की कमी से लोग जुझते हैं। ऐसे में रक्तदान शिविरों का आयोजन करना बहुत जरूरी होता है। इस मौके पर जिला अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. संजीत चटर्जी, तृणमूल पार्षद उत्पल सिन्हा, क्लब के अध्यक्ष वरुण गांगुली, सचिव संजीत पाल, शुभ्रनील महतो, आलोक सिन्हा, तारापद दास, शांतनु राय, सोमेश्वर मुखर्जी, राजा देव सहित मित्र संघ के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
शिविर से 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। वहीं 30 लोगों की नेत्र जांच की गई।