निगम नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने दिया आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर को ज्ञापन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने कमिश्नर राहुल मजूमदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने गारुई नदी की साफ सफाई के लिए जो 50 लाख रुपए की राशि मुहैया कराई गई है। उस पर सवाल खड़ा किया है। चैताली तिवारी ने कहा कि बीते 30 अप्रैल को हुई बोर्ड मीटिंग में इस कार्य के लिए इस राशि के खर्च होने का अनुमान लगाया गया था। जिसपर आसनसोल नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने दस्तखत किए थे। चैताली तिवारी ने कहा कि उनको लगता है कि सही अनुमान के बिना ही इस खर्च का अनुमान लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इससे आसनसोल नगर निगम के कार्य में भ्रष्टाचार की गुंजाइश बन जाएगी। इस कार्य के लिए एस्टीमेटेड की एक कॉपी कमिश्नर से उनको मुहैया कराने का अनुरोध किया है। साथ ही कमिश्नर को भी इस मामले की जांच करने का अनुरोध किया।