घांटी क्लॉथ के कर्णधार शुभजीत घांटी ने निगम से नाला-नालियों एवं हाई ड्रेनों की साफ-सफाई के लिए लगाई गुहार
आसनसोल । बीते साल हुई तेज बारिश के कारण आसनसोल के विभिन्न इलाकों में भारी नुकसान हुआ था। आसनसोल बाजार के दुकानदारों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा था। ऐसे में इन दुकानदारों के मन में इस साल बरसात का मौसम आने से पहले दहशत व्याप्त हो गया है कि कहीं इस साल भी बीते साल जैसी कोई अप्रिय घटना न हो। इसे लेकर घांटी क्लॉथ के कर्णधार शुभजीत घांटी ने आसनसोल नगर निगम से गुहार लगाई है कि बाजार इलाके के नली-नालियों की साफ-सफाई की जाए ताकि बीते साल जैसे भयानक परिस्थिति उत्पन्न न हो और आसनसोल बाजार के व्यवसाईयों और अन्य निवासियों को आर्थिक नुकसान न झेलना पड़े। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीते साल जल जमा हुआ था। उससे उन को आर्थिक नुकसान तो हुआ ही था साथ ही बीमारियों के फैलने का भी खतरा पैदा हो गया था। उन्होंने कहा कि बीते साल 27 अक्टूबर में और इस साल 7 मई को आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारियों को जिला शासक को इस बाबत ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने आसनसोल नगर निगम से अनुरोध क्या की बारिश आने से पहले बाजार इलाके में नाला-नालियों की साफ-सफाई पर ध्यान दें। ताकि बीते साल जैसे भयानक परिस्थिति उत्पन्न न हो विदित हो कि शनिवार को भी आसनसोल नगर निगम में मेयर विधान उपाध्याय की अध्यक्षता में एक जरूरी बैठक हुई थी जहां चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी सहित निगम के तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित थे। यहां यह फैसला हुआ कि आसनसोल शहर के अंदर जितने भी हाइड्रेंट हैं उनकी साफ सफाई की जा रही है। इसके साथ ही मेयर ने जानकारी दी थी कि गारुई नदी की सफाई का काम लगभग पूरा हो चुका है और आसनसोल वासियों को बीते साल के कटु अनुभव का सामना नहीं करना पड़ेगा।