फाइबर से नवनिर्मित नए रथ पर भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलराम की निकलेगी रथयात्रा
आसनसोल । पूरे देश के साथ-साथ बंगाल में भी रथ यात्रा का आयोजन कुछ ही दिनों में किया जाएगा। रथयात्रा मूलतः ओड़िशा का त्यौहार है। लेकिन इसे बंगाल में भी धूमधाम से मनाया जाता है। इस संदर्भ में गारुई इस्कॉन मंदिर के संयोजक दयाचार निताईचंद प्रभु जी महाराज ने बताया के इस साल एक नए रथ का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलराम जी अपनी मौसी के घर जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह पूरा रथ फाइबर से बनाया जा रहा है। इसकी ऊंचाई 14 फीट होगी और इसके निर्माण में 9 लाख 50 हजार रुपया खर्च होंगे जो भक्तों द्वारा प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि बीते 1 महीने से इस नए रथ के निर्माण का कार्य चल रहा है। आशा की जा रही है कि 26 या 28 जून तक इस नए रथ के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और 2 साल पहले निर्मित रथ के जगह पर इस नए रथ से भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलराम जी को परिक्रमा कराई जाएगी। आगामी 1 जुलाई यानी रथ यात्रा के दिन यह रथ एसबी गोराई रोड स्थित मंदिर में ले जाया जाएगा और इस रथ में बिठाकर भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलराम जी को घुमाया जाएगा। एसबी गोरई रोड के मंदिर से यह परिक्रमा शुरू होगी जो कि बुधा, नूरुद्दीन रोड, जीटी रोड महावीर स्थान मंदिर, बीएनआर, कोर्ट के रास्ते बुधा मैदान में आकर समाप्त होगी। उन्होंने आगे बताया कि 7 जुलाई को गवर्निंग बॉडी कमिश्नर इस्कॉन के दीक्षित गुरु विश्व परिव्राजक श्रीमान श्रीमत जयप्रकाश पताका जी आसनसोल पधारेंगे और भक्तों को आशीर्वाद देंगे।