आसनसोल । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 28 जून को आसनसोल के पोलो मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इसे लेकर प्रशासन की तरफ से सभी प्रकार की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर नीलकंठम ने पोलो मैदान का दौर किया। वहां उन्होंने ममता बनर्जी की जनसभा के मद्देनजर तैयारियां का मुआयना किया। सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जिला शासक ने कहा कि ममता बनर्जी के जनसभा से पहले यहां प्रशासन की तरफ से सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है। ताकि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे और सभा में आने वाले लोगों को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो।