दुआरे सरकार शिविर में नार्थ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने लगाया सहायता शिविर
आसनसोल । आसनसोल नगर के 30 नंबर वार्ड अन्तर्गत कृष्णलाल हाई स्कूल में दुआरे सरकार परियोजना के तहत शिविर लगाया गया। शिविर में आए लोगों को कन्याश्री, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, स्वास्थ्य खाद्य साथी जैसी राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचाया जा रहा है। हालांकि अन्य दुआरे सरकार शिविरों की तरह आज के शिविर के दौरान भी बड़ी संख्या में महिलाओं का जमावड़ा लक्ष्मी भंडार के लिए दिखा। इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के
प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने शिविर मे पंहुचकर कहा कि इन दिनों पूरे बंगाल में राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी परियोजना दुआरे सरकार परियोजना के तहत कैंप लगाए जा रहे हैं ।30 नंबर वार्ड इलाके के कृष्ण लाल हाई स्कूल में भी ऐसा ही एक कैप लगाया गया है जहां बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जो जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं। उनका लाभ सीधा लोगों तक पंहुचाया जा रहा है। आसनसोल नार्थ चेंबर आफ कामर्स की
तरफ से भी सहयोग किया गया। आसनसोल नार्थ चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष मनदीप सिंह लाली ने बताया कि उनके टीम की तरफ से भी इस कार्य में सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में चेंबर के सदस्यों की तरफ से शिविर में आए लोगों को मास्क, सैनिटाईजर दिए जा रहे हैं साथ ही सही काउंटर तक जाने और फार्म भरने में भी सहायता कि जा रही है।