सोनपुर बाजारी सीएमएटी ओसीपी पैच का काम रोक कर ग्रामीणों ने जताया विरोध
पांडवेश्वर । सोनपुर बाजारी ओसीपी पैच का काम रोककर ग्रामीणों ने विरोध किया। इस संबंध में शेख जियाउल ने कहा गांव की जमीन बिना अधिग्रहण का ही मिट्टी काटी जा रही थी। गांव वालों को जानकारी मिला तो पैच का काम रोक दिया। इसके बाद सीएमएटी के मालिक ने कथित तौर पर काम बंद कराने के लिए ग्रामीणों को फोन पर गाली-गलौज की। यह खबर फैलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह सोनपुर बाजारी ओसीपी में खनन कार्य बंद कर दिया। खबर पाकर गैर सरकारी संगठनों के कुछ प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे, तनाव बढ़ने पर सीआईएसएफ के साथ पांडवेश्वर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। सीएमएटी के प्रतिनिधि मिर्जा हीरी ने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर ग्रामीणों के साथ गलतफहमी हो गई थी। किसी ने दुर्व्यवहार नहीं किया। समस्या का समाधान हो गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से बातचीत कर काम शुरु किया जायेगा।