बालाजी धाम रजत जयंती महोत्सव 10 दिसंबर से 22 दिसंबर तक
बर्नपुर । बर्नपुर के श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम में इस वर्ष रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में मुख्य आकर्षण श्री राम कथा और 108 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह है। यह सामूहिक विवाह आयोजन 13 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक आसनसोल के पोलो ग्राउंड (चित्रा के पास) में आयोजित होगा। विवाह समारोह में बंगाली, बिहारी और मारवाड़ी रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न होंगे, जिससे विभिन्न संस्कृतियों का संगम देखने को मिलेगा। इस महोत्सव का उद्देश्य समाज में विवाह योग्य जोड़ों के जीवन में एक शुभारंभ करना है और यह आयोजन समाज सेवा की एक महत्वपूर्ण पहल है। इस पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए श्री बालाजी धाम के संरक्षक संतोष भाईजी के सानिध्य में घाघर बूढ़ी की धर्म चक्र सेवा समिति के राधे गोविंद सिंह एवं आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष सोनल गाड़ीवान और अन्य सदस्यों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक जोड़ों को शामिल करने और समाज के सहयोग से इस सेवा को सार्थक बनाने पर चर्चा की गई। उपस्थित अन्य सदस्य मधु डुमरेवाल, निर्मला गुटगुटिया, संजू अग्रवाल, अनूप चोखानी, रचना मखरिया, आशा सन्तोरिया, शीतल जलान, ऐश्वर्या, चित्रलेखा माखरिया, सीमा बागरिया इत्यादि। समाज के सभी बंधुओं से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक विवाह योग्य जोड़ों को नामांकित करने में सहयोग करें और इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करें। अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए कृपया श्री बालाजी धाम समिति से संपर्क करें।