प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने को लेकर निगम में व्यवसाईयों के संग बैठक

आसनसोल । सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की तरफ से शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में प्लास्टिक कैरी बैग और थर्मोकोल की पाबंदी को लेकर बैठक की गई। सनद रहे कि आगामी 1 जुलाई से आसनसोल निगम क्षेत्र में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी। इसी को लेकर शुक्रवार आसनसोल नगर निगम में विभिन्न व्यवसायी संगठनों प्रतिनिधि के साथ एक जरूरी बैठक की गई। इस बैठक में फिश मरचेंट्स एसोसिएशन, आसनसोआल सब्जी मार्केट, बर्नपुर डेली मार्किट एसोसिएशन के अलावा आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। आसनसोल नगर निगम की तरफ से प्रदूषण नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी सुबीर मंडल, कंचन श्याम अनिर्बन बैनर्जी आदि उपस्थित थे। इस बैठक में आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारियों ने इन सभी व्यापारियों और व्यापारिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों को आसनसोल नगर निगम के इस फैसले से अवगत कराया कि 1 जुलाई से आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदियां लग गई हैं।उन्होंने प्लास्टिक के इस्तेमाल के दुष्प्रभावों को लेकर इन लोगों को जागरूक किया और उनसे अनुरोध किया कि प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें। एक जुलाई से यदि कोई प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।