बर्नपुर में तृणमूल कांग्रेस की ओर से मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
1 min read
बर्नपुर । बर्नपुर शांति नगर सामुदायिक हॉल में आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 79 तृणमूल कांग्रेस की ओर से माध्यमिक या उच्च माध्यमिक के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है। मौके पर मुख्य अतिथि घोषित उपमेयर अभिजीत घटक के हाथों मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने से उनकी प्रतिभा बढ़ती है। वहीं जिनको सम्मानित नहीं किया जाता है। वैसे विद्यार्थी सम्मान पाने की मानसा से उनके अंदर प्रतिभा बढ़ती है। तृणमूल कांग्रेस राजनीति के साथ सामाजिक कार्य में भी आगे रहती है। इस मौके पर सीमा मंडल, अमित सेन, उत्पल सेन, गुरमीत सिंह, राकेश शर्मा, अमित घोष, मो. हमीदुल्ला खान, मो. जॉकी सहित अन्य मौजूद थे।